धनबाद में 10 फरवरी से शुरू होगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान

Shwet Patra

धनबाद (DHANBAD): धनबाद जिले में 10 फरवरी से 25 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसके तहत 24 लाख लोगों को दवा खिलाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है.

फाइलेरिया को लेकर स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम


स्वास्थ्य विभाग ने जानकरी देते हुए बताया कि सभी सरकारी और निजी स्कूलों और अस्पतालों में फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी. इतना ही नहीं 10 से 25 फ़रवरी के बीच कई जगहों पर दवा वितरण केंद्र बनाकर दवा खिलाई जाएगी. दवा खिलाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग के साथ बैठक करके स्कूलों को चिन्हित किया गया है. स्कूल के शिक्षकों को भी इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है. इस कार्यक्रम के तहत दो वर्ष से ऊपर के बच्चों से लेकर 60 वर्ष के बुजुर्गों तक को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाए. फाइलेरिया को लेकर स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जायेगा.

लोगों से दवा खाने की अपील

10 फरवरी को सदर अस्पताल प्रांगण में दवा खिलाकर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. दवा खाने को लेकर लोगों से सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने दवा खाने की अपील की है.

क्या है फाइलेरिया

फाइलेरिया दुनिया भर में विकलांगता और विरूपता बढ़ाने वाला सबसे बड़ा रोग है. ये बीमारी मच्छर के काटने से होता है. इस रोग से किसी भी उम्र में व्यक्ति संक्रिमत हो सकता है. इस रोग के वजह से शरीर में सूजन और बुखार हो सकता है. गंभीर मामलों में हाथ और पैर के सुजन हो सकता है. इस रोग के रोकथाम के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें और अपने आसपास जल जमा ना होने दें.

More News