एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे बेखौफ बालू माफिया, रात के अंधेरे में रोजाना हो रहा कोयल नदी में बालू का अवैध उत्खनन

Shwet Patra

गुमला (GUMLA) : गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं की तोती बोलती है. यहां के बालू तस्कर बेखौफ होकर एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है. इनके इशारे पर कोयल नदी के तट से ट्रक भर-भर कर अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है. इसी का नतीजा है कि बालू का उत्खनन कर 5 एकड़ से ज्यादा जगह पर डंप किया जा चुका है. और लगातार बालू की चोरी की जा रही है. इसके बाद इसे बड़े-बड़े ट्रक और हाईवा से रात के अंधेरे में बालू भरकर शहरों में महंगे दामों में बेचा जा रहा है. अभी जब पूरे देश में एनजीटी लागू है और नदियों से बालू उत्खनन पर रोक लगी हुई है. ऐसे में बालू का अवैध तरीके से उत्खनन कर महंगे दामों में बेच जाना इस बात का प्रमाण है कि क्षेत्र में बालू माफिया कितने सक्रिय हैं और प्रशासन कितना उदासीन है? 

एसडीपीओ पर जानलेवा हमला 

लगभग 1 साल पहले बालू माफियाओं के द्वारा गुमला के एसडीपीओ मनीष चंद्रलाल के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था. उनकी गाड़ी को ट्रक के द्वारा कुचलना का प्रयास किया गया था. लेकिन इतने दुस्साहस के बाद भी वह आसानी से फल फूल रहे हैं और ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर रहे हैं. बालू के इस अवैध कारोबार में अधिकांश आपराधिक इतिहास वाले लोग है जो लगातार क्षेत्र के ग्रामीणों को अपने हथियार और आपराधिक इतिहास का डर दिखाते रहते हैं. साथ ही साथ अपने प्रशासन के साथ पकड़ को भी दर्शाते हैं और जिसके कारण आम आदमी उनकी शिकायत करने से भी डरता है. बालू के अवैध खनन के कारण कई गांव की सड़कें बुरी तरह से जर्जर हो गई हैं. जहां इतनी भारी भारी गाड़ियां चल रही हैं सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. साथ ही साथ बालू के अवैध उत्खनन के कारण क्षेत्र का जलस्तर लगातार नीचे जाता जा रहा है. कई जगहों पर जंगल को काटकर भी रास्ता बनाया गया है. जंगल के बीच रास्ता बनाकर अवैध उत्खनन का विरोध करने पर वनरक्षक को बालू माफियाओं के द्वारा धमकी देने का मामला भी सामने आ चुका है. कई ग्रामीणों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि नागफनी कोईल नदी से लेकर कुलेंकेरी तक में कोईल नदी से अनेकों जगह बालू माफियाओं के द्वारा बालू की चोरी की जा रही है. और रात के अंधेरे में इन्हें बाहर भेजा जा रहा है. रोजाना सैकड़ों ट्रक रात के अंधेरे में अवैध बालू लेकर शहरों में जाकर बालू बेच रहे हैं. 1 साल पहले कूलिंगकेरी पतराटोली में सैकड़ों ट्रक डंप किया हुआ अवैध बालू  जब्त किया गया था।परंतु उस पर प्रशासन के द्वारा लीपापोती कर दी गई और अब उसी जगह पर इस वर्ष भी सैकड़ों ट्रक बालू का फिर से अवैध उत्खनन कर दिया गया है. लेकिन क्षेत्र की जनता बालू माफियाओं के खौफ से एवं प्रशासनिक उदासीनता के कारण चुप लगा कर बैठी हुई है. हमेशा जल जंगल जमीन का मुद्दा उठाने वाले यहां के जनप्रतिनिधि और विपक्ष ने भी इसके लिए अपनी मौन सहमति दी हुई है ऐसे में कहा जा सकता है कि बेखौफ बालू माफिया क्षेत्र से लगातार बालू की चोरी करते जा रहे हैं उन पर एनजीटी अथवा अन्य कानूनों का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है.

More News