छह जघन्य कांडों के फरार अपराधी पूर्व मुखिया औरंगजेब गिरफ्तार

Shwet Patra

नवादा(Nawada): नवादा जिला की पकरीबरावां पुलिस ने प्रखंड के राइस ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया तथा 6 जघन्य कांडों के फरार अपराधी मो औरंगजेब को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. नवादा के एसपी ने इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मानते हुए पकरीबरावां थाना प्रभारी अजय कुमार के कार्यों की प्रशंसा की है. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि हत्या के प्रयास ,शस्त्र अधिनियम सहित अनुसूचित जाति ,जनजाति उत्पीड़न अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत थाने में दर्ज 6 मुकदमों में राइस के पूर्व मुखिया औरंगजेब फरार चल रहे थे . न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था . लेकिन वह पुलिस की पकड़ से भागते फिर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर तथा गुप्तचर के हवाले से जानकारी प्राप्त कर बकरी थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर फरार अपराधी पूर्व मुखिया मोहम्मद औरंगजेब को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार मोहम्मद औरंगजेब ने पुलिस को कई आहम जानकारी दी है . इसकी जांच पुलिस कर रही है. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मोहम्मद औरंगजेब का लाइसेंसी हथियार भी जप्त कर लिया गया.

More News