झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में मुठभेड़, पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया, एसएलआर राइफल बरामद

Shwet Patra

रांची (RANCHI): झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सौता में इस समय पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया है. एक एसएलआर राइफल भी बरामद किया. 


सर्च अभियान जारी: आईजी 

इस संबंध में आईजी (अभियान) डॉ. माइकल राज ने बताया कि चाईबासा के गोइलकेरा में मुठभेड़ जारी है. इसमें नक्सली हताहत भी हुए. सर्च अभियान अभी जारी है.

प्रभावित इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी

जानकारी के अनुसार जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बुधवार सुबह जंगल से घिरे पहाड़ी इलाके सौता के पास पुलिस को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवानों ने फायर झोंक दिए. अब तक एक नक्सली के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया है.

More News