पटना (PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त विवेक जोशी और एस.एस. संधू की टीम अपने दो दिन के दौरे (4 और 5 अक्टूबर) पर पटना पहुंच गई. इसी दौरान वे राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे.
बैठक में भाग लेंगे ये प्रमुख दल
निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ होगी बैठक
मुख्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग की टीम आज सबसे पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी और उनके सुझाव एवं अपेक्षाओं पर चर्चा करेगी. इसके बाद निर्वाचन आयोग की टीम बिहार के सभी प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, उप महा निरीक्षक, सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. जिसमें निर्वाचन की प्रशासनिक और विधि व्यवस्था संबंधी तैयारियां की समीक्षा की जाएगी.
नोडल अधिकारियों के साथ भा बैठक करेगी निर्वाचन आयोग की टीम
05 अक्टूबर को निर्वाचन आयोग की टीम नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. जिसमें चुनाव के दौरान निष्पक्ष का और परिदृश्य का सुनिश्चित करने हेतु तैयारी की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं निर्वाचन आयोग के सदस्यों की राज्य पुलिस नोडल अधिकारी एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के नोडल अधिकारी के साथ बैठक होगी.