पलामू (PALAMU): रमकंडा- डालटनगंज मुख्य मार्ग पर रामगढ़ थाना क्षेत्र के तेलमरवा घाटी में शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हो गया. अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से मोपेड सवार बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और मुख्य सड़क को शव के साथ जाम कर दिया है. आक्रोशित लोग धक्का मारने वाले वाहन को पकड़ने, चालक पर कार्रवाई करने, उचित मुआवजा देने औऱ मुख्य सड़क से हाइवा का परिचालन बंद करने की मांग कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लोगों को समझाने में लगी हुई है. सूचना मिलने के बाद चैनपुर के अंचल अधिकारी नितेश भास्कर भी मौके पर पहुंचे हैं और लोगों को समझने का प्रयास कर रहे हैं. मृत दंपति की पहचान गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र के रोहड़ा गांव निवासी महावीर साव (60) और उनकी पत्नी कौशल्या देवी( 55) के रूप में की गयी है.
दोनों पति-पत्नी इलाज कराने रांची गये हुए थे
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों पति-पत्नी इलाज कराने रांची गये हुए थे. रांची से डालटनगंज लौटने के बाद शुक्रवार की सुबह सुबह पांच बजे अपने मोपेड से वापस रमकंडा लौट रहे थे. इसी दौरान तेलमरवा के पास तेज गति से डालटनगंज की ओर जा रहे अज्ञात हाइवा ने उन्हें चपेट में ले लिया. इस घटना के बाद शव क्षत विक्षत हो गए, वही मोपेड के परखच्चे उड़ गए. सुबह में जब स्थानीय लोगों ने डेड बॉडी जहां-तहां बिखरी हुई देखी तो इसकी सूचना रामगढ़ पुलिस को दी. बाद में उनकी पहचान की गई. बताया जाता है कि मृत बुजुर्ग दंपति ही अपने घर पर रहते थे. परिवार के अन्य सदस्य बेटा-बहू सब छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रहते हैं.