रांची में हर्षोल्लास से मनी ईद, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Shwet Patra

रांची (RANCHI): राजधानी रांची में ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. राजधानी रांची के हरमू सहित अन्य ईदगाहों में सोमवार सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए. जैसे ही ईद की विशेष नमाज संपन्न हुई, लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. नमाज अदा कर लोगों ने देश में अमन और शांति के लिए दुआ मांगी.


रांची में सुरक्षा के पुख्ता और कड़े इंतजाम किए गए

वहीं दूसरी और ईद को लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा के पुख्ता और कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। सीसीटीवी के अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. पूरी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा खुद कर रहे हैं और पुलिस पदाधिकारियों को लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं.

अपने-अपने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करते रहे  सभी थानेदार 

एसडीओ उत्कर्ष कुमार और सिटी एसपी राजकुमार मेहता, डीएसपी प्रकाश सोए सहित अन्य अधिकारी लगातार घूम घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. सुरक्षा में कहीं कोई चूक ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. जिले में सुरक्षा को लेकर 1500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. सुरक्षा की दृष्टि से 1000 लाठी बल के अलावा एक कंपनी रैफ, एक कंपनी सीआरपीएफ, दो कंपनी रैप और 300 होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. इसके अलावा बाइक से भी पेट्रोलिंग की जा रही है. वहीं सोशल मीडिया पर भी साइबर सेल नजर रख रही है.

रांची के ग्रामीण क्षेत्र के तमाम ईदगाहों का एसपी ने लिया जाएजा

ईद के मौके पर ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने सोमवार को ग्रामीण थाना क्षेत्र के विभिन्न ईदगाह एवं प्रमुख मस्जिदों का भ्रमण किया. मौके पर उन्होंने सभी को ईद पर्व की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही ईद पर्व के दौरान विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को चेक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

More News