बिहार सरकार के अधिकारी के तीन ठिकानाें पर ईओयू का छापा

Shwet Patra

पटना (PATNA): आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने गुरूवार सुबह राजधानी पटना, सहरसा और सीतामढ़ी में छापा मारा. यह कार्रवाई बिहार सरकार के एक अधिकारी के आवास और अन्य स्थानों पर की गई.


बीएसइआईडीसी के कार्यपालक अभियंता के ठिकाने पर भी हुई दबीश

अधिकारियों के अनुसार, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बीएसइआईडीसी) के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के ठिकानों पर दबिश दी गई. ईओयू की एक टीम ने सीतामढ़ी, तीन टीम ने सहरसा और दो टीमें पटना में कार्रवाई की. टीमों में आर्थिक अपराध इकाई के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल रहे. तीनों जगह सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं.

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज

ईओयू की प्रारंभिक जांच में पता चला प्रमोद कुमार के पास ज्ञात आय से 309.61 प्रतिशत अधिक संपत्ति है. इस आधार पर आर्थिक अपराध थाना में 9 जुलाई को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

फाइलें और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त 

आज अभी तक की कार्रवाई में जमीन-जायदाद के कागजात, बैंक खाते, निवेश से जुड़ी फाइलें और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि डिजिटल डेटा की फॉरेंसिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी. बिहार पुलिस मुख्यालय ने बयान में कहा कि यह छापेमारी राज्य सरकार की 'भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन' नीति के तहत की गई है.

More News