साहिबगंज के बंगाली टोला में ईडी की छापेमारी

Shwet Patra

रांची (RANCHI): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार सुबह झारखंड के साहिबगंज में एक ठिकाने पर छापा मारा. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जीएसटी से जुड़े मामले को लेकर गोवा ब्रांच की ईडी टीम साहिबगंज के बंगाली टोला पहुंची. इसके बाद छापामारी करते हुए बबलू कबाड़ी के ठिकाने पर कई कागजात खंगाली.

तीन राज्य के 12 परिसरों पर की गई छापेमारी 

बता दें कि इससे पहले बीती सात अगस्त को भी ईडी ने 750 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी चालान बनाने के मामले में झारखंड, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में छापेमारी की थी. धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत तीन राज्यों में 12 परिसरों पर छापेमारी की गयी थी.

More News