रांची में द्वादश ज्योतिर्लिंग मेले का समापन

Shwet Patra

रांची (RANCHI): राजधानी रांची के पिठौरिया में चल रहे प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के 21 दिवसीय महाशिवरात्रि द्वादश ज्योतिर्लिंग मेले का रविवार को समापन हो गया. मेले में एक हजार से ज्यादा शिव भक्तों ने हजारी लगाई.  भक्तों ने यहां एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के प्रारूपों का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.  मौके पर बीके राजमती ने कहा कि भगवान शिव हमारे कण-कण में है.  हमें उन्हें कहीं ढूंढने की जरूरत नहीं है.  शिव की महिमा अपरम्पार है.  हमें शिव की आराधना कर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है.  इस मौके पर मुख्य रूप से आशुतोष द्विवेदी, समाप्ति देवी,लीला देवी, उर्मिला देवी, यशवंत कुमार, अशोक उरांव, लक्ष्मी देवी, किरण देवी, सुनीता देवी,रेखा देवी, इंद्रा राधा कुमारी उर्मिला देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.

More News