रामगढ़: अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर जिला खनन पदाधिकारी की कार्रवाई

Shwet Patra

रामगढ़ (RAMGARH): उपायुक्त के निर्देश के आलोक में अवैध खनन,भंडारण और परिवहन पर रोकथाम को लेकर जिला खनन पदाधिकारी पूरी तरह से एक्शन में है. जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में खान निरीक्षक राहुल कुमार द्वारा रामगढ़ जिले के कुजू ओपी और बरकाकाना ओपी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध कोयला की तस्करी करते ट्रक, टेलर और अवैध बालू ले जाते एक हाइवा को जब्त किया गया. साथ ही चालक को गिरफ्तार करते हुए कोयला और बालू के वाहन मालिक, चालक, बिक्रीकर्ता और संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ कुजू, बरकाकाना ओपी प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी. वहीं अवैध खनन कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को अविलंब कार्रवाई को लेकर निर्देशित दिया.

बिना चलान के कोयले और बालू का हो रहा था परिहवन

जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता को गुप्ता को सूचना मिल रही थी कि अवैध कारोबार किया जा रहा है. जिस पर अविलंब कार्रवाई करते हुए खान निरीक्षक को निर्देशित किया जिसके बाद खान निरीक्षक के द्वारा कुजू ओपी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग बोगाबार के पास एक ट्रक एवं एक ट्रेलर को कोयला ले जाते देखा गया. जिसके बाद ट्रक चालक से कागजात की मांग की गयी. चालक द्वारा उपलंध करावाए गए कागजात की जांच की गयी तो बिना ई परिवहन चालान के कोयला ले जाया जा रहा था. वहीं एक ही ई-वे नंबर पर दोना वाहनों पर कोयले की तस्करी की जा रही है. जिस पर कार्रवाई करते हुए लगभग 60 टन कोयला समेत ट्रक को जप्त कर लिया गया. वहीं चालक मिथलेश कुमार यादव और टेलर चालक मेघन प्रसाद दांगी को गिरफ्तार किया गया. बिक्री कर्ता रामकुमार सिंह पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.


700 सीएफटी बालू समेत वाहन जब्त 

इधर रामगढ़ में छापेमारी के दौरान हाइवा बालू लदा पाया. वाहन चालक के द्वारा ई-परिवहन चालान नहीं दिखाया गया. जिसके बाद लगभग 700 सीएफटी बालू समेत वाहन को जब्त करते हुए चालक लालमोहन बेदिया को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही इसके पश्चात वाहन,मालिक,चालक और संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई.

More News