मुहर्रम को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Shwet Patra

कोडरमा (KODERMA) : राज्य भर में मुहर्रम पर्व की तैयारी जोरो पर है. लोगों के बीच पर्व को लेकर उत्याह देखा जा रहा है. लेकिन मुहर्रम के माहौल में कोई अनहोनी न हो इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीना की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीना और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण पुष्कर ने संयुक्त रूप से मुहर्रम पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर कई मुद्दों पर प्रकाश डाला. विभिन्न प्रखंडों से आए विभिन्न समुदायों के कई लोगों ने बारी-बारी से मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर पर्व के आयोजन के संबंध में जुलूस निकालने के लिए रूट चार्ट, विधि-व्यवस्था और अन्य बातों से जिले के वरीय पदाधिकारियों और अन्य उपस्थित लोगों को अवगत कराया. सभी को विशेषकर सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने की बात कही गई. आपत्तिजनक फोटो अथवा वीडियो आदि को सोशल मीडिया के जरिए प्रचारित-प्रसारित नहीं करने और इसकी सूचना सीधे रुप से संबंधित थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारियों अथवा जिले के वरीय पदाधिकारी को देने की बात कही गई.

बैठक में शामिल अधिकारी

बैठक में मुख्य रूप से प्रशासक नगर परिषद झुमरी तिलैया विनित, प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा डोमचांच जितेन्द्र कुमार जैसल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, विभिन्न समुदायों के गणमान्य लोग मौजूद रहे.

रिपोर्ट : राम कुमार, कोडरमा

 

More News