डांडिया नाइट के दौरान गेट पर मारपीट

Shwet Patra

रांची (RANCHI): जिला मेदिनीनगर के गांधी मैदान में शनिवार रात आयोजित डांडिया नाइट कार्यक्रम में प्रवेश द्वार पर बाउंसर और पब्लिक के बीच मारपीट हो गई.  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान बाउंसरों ने पब्लिक के साथ हाथापाई की.  अचानक हुई घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया.  मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर बीच-बचाव किया और स्थिति को शांत कराया.  लोगों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, पलामू सांसद विष्णुदयाल राम तथा पांकी विधायक शशिभूषण मेहता, प्रथम महापौर अरुणा शंकर, पलामू चेंबर के अध्यक्ष आनंद शंकर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

More News