रांची (RANCHI): पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे की अंतिम यात्रा शनिवार सुबह पलामू से होकर गुजरी. रांची से सड़क मार्ग द्वारा मेदिनीनगर पार्थिव शरीर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों की भारी भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. चंद्रशेखर आजाद चौक, रेड़मा में पार्थिव शरीर पहुंचने पर फूल माला अर्पित कर ददई बाबा अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा, ददई दुबे आपका नाम रहेगा सरीखे नारे लगाए.
कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता को दी अंतिम विदाई
इसके बाद पार्थिव शव पलामू कांग्रेस भवन लाया गया, जहां पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई दी. अन्य संगठन राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के भी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे. यहां श्रद्धांजलि के बाद शव गढ़वा कांग्रेस कार्यालय ले जाया गया. वहां श्रद्धांजलि के बाद पार्थिव शव उनके कांडी के चौका गांव ले जाया गया और फिर नगर उंटारी के रास्ते वाराणसी ले जाया जाएगा और अंतिम संस्कार किया जाएगा.
दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज
बताते चलें कि चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे का निधन 10 जुलाई को हो गया था. उनका इलाज नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में चल रहा था. ददई दुबे की उम्र 87 वर्ष थी. वह विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे थे. 1985 में पहली बार विधायक बने थे. धनबाद से एक बार सांसद भी रहे थे. अभिभाजित बिहार में मंत्री भी रहे थे. झारखंड में भी वह मंत्री रह चुके थे. मजदूर नेता के रूप में भी उनकी विशेष पहचान थी. उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया जा रहा है.