डीआईजी ने झारखंड विधाानसभा चुनाव को लेकर की अंतर-राज्यीय बैठक

Shwet Patra

सिमडेगा (SIMDEGA): विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस अलर्ट मोड में है. इसी क्रम में सोमवार को चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था और सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लेने रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे सिमडेगा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ओडिशा और छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों के साथ इंटरस्टेट मीटिंग की. साथ ही अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए. डीआईजी ने सिमडेगा एसपी सहित सिमडेगा के पुलिस पदाधिकारी को चुनाव के दौरान विशेष सुरक्षा बरतने के लिए कई तरह के निर्देश दिए.

सुरक्षा के मद्देनजर विशेष रणनीति तय 


डीआईजी ने बताया कि इंटर स्टेट पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर विशेष रणनीति तय की गई. साथ ही ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर चेक पोस्ट एक्टिव कर दिए गए और वहां लगातार निगरानी रखी जा रही है. इससे चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने के उद्देश्य से कोई भी रुपए, शराब और हथियार आदि का परिवहन ना कर सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि हर तरह की आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाते हुए, जिले की सभी सीमाओं पर पुलिस की विशेष निगरानी रखी जा रही है.

More News