महासप्तमी को खुला मां दुर्गा का पट्ट, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Shwet Patra

रांची (RANCHI): शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा अर्चना पिछले सात दिनों से लगातार जारी है. सोमवार को महासप्तमी के दिन सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा का पट्ट खोला गया. पट्ट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी उमड़ी. रामगढ़ शहर में 17 स्थानों पर बनाए गए पूजा पंडालों में मां दुर्गा के प्रतिमा स्थापित की गई है. इसके अलावा जिले में सैकड़ो स्थानों पर आकर्षक पूजा पंडाल बनाए गए हैं. शहर के सुभाष चौक, बिजुलिया, थाना चौक, चट्टी बाजार, रांची रोड, इफको कॉलोनी, अरगड्डा कॉलोनी के अलावा कई स्थानों पर आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है.

गज पर सवार होकर आई माता रानी

सुभाशीष पंडा ने बताया कि शारदीय नवरात्र के सोमवार से शुरू होने के कारण इस साल मां दुर्गा हाथी (गज) पर सवार होकर आई हैं. यह सुख-समृद्धि, अच्छी वर्षा और कृषि उन्नति का शुभ संकेत माना जाता है. देवी पुराण के अनुसार, नवरात्रि की शुरुआत जिस वार को होती है, उसी के आधार पर माता रानी की सवारी तय होती है. सोमवार को मां हाथी पर आती हैं. हाथी पर मां दुर्गा का आगमन ऐश्वर्य, शांति और समृद्धि का प्रतीक है.

अरगड्डा पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटन

अरगड्डा कॉलोनी क्षेत्र में पूजा पंडाल का उद्घाटन स्थानीय विधायक निर्मल महतो और तिवारी महतो के जरिये किया गया. इस मौके पर रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, अंचल अधिकारी रमेश रविदास भी मौजूद थे.

More News