कोडरमा (KODERMA): गौशाला समिति के कार्यकारिण समिति की बैठक झुमरी तिलैया में मंगलवार को संपन्न हुई. बैठक केडिया के अध्यदता प्रदीप कुमार के नेतृत्व में हुई और इस दौरान कई निर्णय लिए गए. बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी गोपाष्टमी पूजा का धूमधाम से आयोजन होगा. इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. यह समारोह शिव वाटिका, बाइपास, झुमरी तिमैया में होगा.
इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन
गोपाष्टमी पूजा के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता होगा. इसका विषय "गाय और गौशाला का हमारे जीवन में महत्व एवं हमारा उनके प्रति उत्तराशिल होगा. इसके साथ ही लोक दम प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. इस दौरान झुमरी तिलैया और कोडरमा के आसपास विद्यालयों के प्रतिभाशाली बच्चो को प्रतियोगिता में आमंत्रित किया जाएगा. इसके बाद सम्माननीय दान दाताओं को मंच पर सम्मानित किया जायेगा. इसी क्रम में गौशाला के कार्यों और गौ सेवा से सम्बन्धित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा.
डॉक्टरों को भी कोडरमा गौशाला समिति में सदस्यता देकर जोड़ा जाएगा
कोडरमा जिले में बुधवार को हुई कोडरमा जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के बैठक में दुर्घटनाग्ररू पशुओं की देख रेख और पालन को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए. इस दौरान समिति ने जिला उपयुक्त से लावारिस पशुओं के रख रखाव और सेवा के लिए जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के मद से पशु आश्रमणी का निर्माण करवाने को लेकर जमीन उपलब्ध करने की मांग रखी. ताकि सड़क पर आवारा घूम रही पशुओं को दुर्घटना से बचाया जा सके. बैठक के दौरान जितेन्द्र कुमार अरुण ने सभा को जानकारी दिए कि धारदिवारी हो जाने से हरा चारा उत्पादन में तेजी लाई गई है. खुले में पशुओं के रुख रखाव की योजना बनाई जा रही है.
बैठक में यह लोग रहे मौजूद
बैठक में खान सुरु सिंहानियां, सुरेश कुमार जैन, प्रदीप केडिया, महेश दारुका, ओम प्रकाश खन्न, विन्द कुमार, अरुण, श्रीवतार सिंह, अविनाश सेठ भोगती, सुरमा सुमन, भी प्रदीप सुमन, कीमती शुभलक्ष्मी चौधई, शुभाष वर्णवाल, संजय अग्रवाल, मनीष पेडीवाला, मनोज केडिया, उमा शंकर जगनानी, पवन चौपटी, सज्जन शर्मा, विशेष आमंत्रण में पंजाबी समाज से हरजीत सिंह साथुजा, माहुटी समाज श्रीमुक्ता भदानी, भी संजय तरवे, भारत विकाश परिषद से प्रो० विरेन्द्र सिंह, प्रो. कैलाश राजा, इसके अलावे गौशाला कर्मचारी अरुण कुमार लिगल कन्सलटे शुभांशु पडिस उपस्थित रहें। कार्यक्रम का धन्यवाद जोन सचिव ओम प्रकाश खेताल ने किए.