सिविल सर्जन कार्यालय का क्लर्क चार हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

Shwet Patra

धनबाद (RANCHI): धनबाद एसीबी ने इस वर्ष का पहला ट्रैप करते हुए शुक्रवार को धनबाद सिविल सर्जन कार्यालय के क्लार्क उमेश सिंह को चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. इसके बाद एसीबी की टीम ने गिरफ्तार क्लार्क के कार्यालय और आवास को भी खंगाला. फिलहाल एसीबी आगे की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार उमेश सिंह को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने के काम के एवज में ले रहे थे रिश्वत 


इस संबंध में जानकारी देते हुए एसीबी धनबाद के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित जोड़ाफाटक निवासी उदय कुमार गुप्ता को सिविल सर्जन कार्यालय से अपना दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाना था, लेकिन सिविल सर्जन कार्यालय में पदस्थापित क्लर्क उमेश सिंह के द्वारा इसके एवज में उदय गुप्ता से चार हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी. इसके बाद उदय कुमार ने इसकी लिखित शिकायत धनबाद एसीबी से को दी. उनके लिखित शिकायत के सत्यापन के बाद आज एसीबी ने उमेश सिंह को सिविल सर्जन कार्यालय से ही चार हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ धर दबोचा.



More News