रांची (RANCHI): रामगढ़-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चुट्टूपालू घाटी में जाम के दौरान वन-वे ट्रैफिक सड़क हादसे की वजह बन गई. यहां एक कार टैंकर में घुस गई, जिसकी वजह से कार चालक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात चाईबासा से दिल्ली पाइप लेकर जा रहा ट्रक सड़क के बीचो-बीच पलट गया। इस वजह से घाटी जाम हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और फोरलेन सड़क के हजारीबाग से रांची जाने वाली वन-वे सड़क पर किसी तरह आवागमन शुरू करवाया. फिर एनएचएआई की रेस्क्यू टीम को बुलाकर गाड़ी और सड़क पर बिखरे पाइप को हटवाने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान एक कार आगे जा रही टैंकर में घुस गई. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गयी.
चाईबासा प्लांट से पाइप लोड कर दिल्ली जा रहा था ट्रक
ट्रक ड्राइवर श्रद्धा ने बताया कि वह चाईबासा प्लांट से पाइप लोड कर दिल्ली जा रहा था. इसी दौरान घाटी क्षेत्र में गाड़ी अनियंत्रित हो गई. इस वजह से आगे वाले गाड़ी को बचाने के क्रम में सड़क के किनारे जाने के प्रयास किया. इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो कर पलट गई.