मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ जिले की जनता को दी बड़ी सौगात

Shwet Patra

रामगढ़ (RAMGARH): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन रामगढ़ जिला के गोला स्थित कुसुमडीह-कल्याणपुर में आयोजित "आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार" कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने 49 करोड़ 95 लाख रुपए की 48 योजनाओं का उद्घाटन और 98 करोड़ 94 लाख रुपए की 124 योजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम के दौरान 5 अरब 61 करोड़ 73 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.

 92 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र 


डीएमएफटी के तहत स्वास्थ्य में 67, श्रम नियोजन में 23 और 2 अन्य कुल 92 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया. गोला को डिग्री कॉलेज का उपहार जल्द मिलेगा. इसके लिए आपकी सरकार ने स्वीकृति दे दी है. कॉलेज के निर्माण के लिए आने वाले दिनों में आधारशिला रखी जाएगी. रामगढ़ जिला में आवागमन को बेहतर करने के उदेश्य से 250 करोड़ रुपए की लागत से 400 किमी ग्रामीण सड़क और 450 करोड़ रुपए की लागत से 250 किमी उच्च स्तरीय सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जल्द ये सड़कें रामगढ़ वासियों के सुगम आवागमन में सहायक होगा.

नौकरी, रोजगार और स्वरोजगार के लिए पहल

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सरकारी, गैर सरकारी एवं स्वरोजगार हेतु कार्य किया जा रहा है. लगातार नियुक्ति निकाली जा रही है. यहां के युवाओं को सरकारी और गैर सरकारी नौकरी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. रामगढ़ जिला का पतरातु प्रखंड पर्यटन स्थल है. यहां के युवा दर्शनीय स्थल में स्वरोजगार के लिए रोजगार सृजन योजना का लाभ लेकर आर्थिक स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो सकते हैं। इस कार्य में सरकार आपकी मदद करेगी.

मुख्यमंत्री पहुंचे बच्चियों के पास

मुख्यमंत्री कार्यक्रम समाप्ति के बाद जब जाने लगे तब उनकी नजर गोला के यूएसएच बरियातु स्कूल में पढ़ाई कर रही अफसाना एवं राखी पर पड़ी, दोनों मुख्यमंत्री की तस्वीर को थामे थी. मुख्यमंत्री सीधे उन बच्चियों के पास गए और उसके साथ तस्वीर ली। मुख्यमंत्री ने इन बच्चियों की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. वहीं पतरातु प्रखंड के जयनगर पंचायत में आयोजित शिविर में पदाधिकारियों से कहा कोई भी जरूरतमंद पेंशन के लाभ से वंचित ना रहे.

 1292 को मिला स्वीकृति पत्र.

बिरसा कूप सिंचाई संवर्धन योजना के तहत 1292 को मिला स्वीकृति पत्र.  साथ ही मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 79 लाभुकों, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 14519 किशोरियों, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 183 युवाओं , साईकिल योजना से 13560 छात्र-छात्राओं, दिव्यांग यंत्र योजना से 187 दिव्यांगों को लाभ मिला.

More News