रांची (RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने ईद-उल-फितर के अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने अमन, भाईचारे और सौहार्द का त्योहार ईद-उल-फितर के अवसर पर सभी को दिली मुबारकबाद दी. उन्हाेंने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि आप सभी स्वस्थ, सुखी और खुशहाल रहें, यही दुआ करता हूं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने ईद-उल-फितर के अवसर पर सभी मुस्लिम धर्मावलंबी भाइयों-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि शांति, सौहार्द एवं आपसी भाईचारे का प्रतीक यह त्योहार आप सबके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए. ईद मुबारक.