रांची (RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद तेलंगा खड़िया की जयंती पर शत-शत नमन किया. मुख्यमंत्री ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि अंग्रेज शोषकों के खिलाफ लड़ने वाले झारखंड की क्रांतिकारी भूमि के वीर सपूत अमर वीर शहीद तेलंगा खड़िया की जयंती पर शत-शत नमन. झारखंड के वीर शहीद अमर रहें. जय झारखंड. वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने वीर सपूत तेलंगा खड़िया की जयंती पर उन्हें नमन किया. मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध डटकर सामना करने वाले महान क्रांतिकारी, झारखंड के वीर सपूत तेलंगा खड़िया की जयंती पर उन्हें सादर नमन.