पटना (PATNA): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना जंक्शन के पास सब-वे का शुभारम्भ और स्मार्ट सिटी के तहत पटना के जीपीओ गोलंबर के नजदीक बने मल्टी मॉडल हब का उद्घाटन किया. पटना जंक्शन के सामने एक 440 मीटर लंबा अंडरग्राउंड सब-वे और इसके ऊपर तीन मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई है. इसमें रेस्टोरेंट, एटीएम से लेकर दुकानें तक हैं.
पार्किंग में ऑटो को भी यहीं खड़े करने की भी होगी व्यवस्था
जीपीओ गोलंबर से पटना जंक्शन गोलंबर वाया न्यू मार्केट एरिया में पीक आवर में गाड़ियां रेंगती रहती है. पटना जंक्शन पर गाड़ियों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था भी अब तक नहीं थी. अभी जीपीओ गोलंबर के पास ही बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड भी है. ऐसे में लोगों को स्टेशन आने और जाने में काफी परेशानी हो रही थी. इसके उद्घाटन के बाद अब जंक्शन के पास से खुलने वाली बसों को यहीं पार्क किया जाएगा. ऑटो को भी यहीं खड़े करने की व्यवस्था होगी. आम जन के लिए यह रविवार, यानी 18 मई से शुरु होगा.
हर एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर लगाया गया सीसीटीवी कैमरा
मल्टी मॉडल हब और टनल की देखरेख की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ही होगी. इसके रखरखाव और देखरेख के लिए टेंडर के माध्यम से एजेंसी का चयन किया जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से हर जरूरी बंदोबस्त किए गए हैं. हर एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. आग से बचाव के लिए हर मंजिल पर सेंट्रलाइज्ड फायर इस्टिंग्विशर का सेटअप तैयार किया गया है.
टनल में तीन एंट्री और एग्जिट गेट बनाए गए
पूरे टनल में सेंट्रलाइज्ड एसी का सेटअप किया गया है. टनल में सीसीटीवी कैमरे, लाइट्स, डिस्प्ले स्क्रिन और साउंड सिस्टम भी है. साउंड सिस्टम के जरिए लोगों को इस बात की जानकारी दी जाएगी कि टनल के किस गेट के जरिए किस साइड बाहर निकला जा सकता है.’ टनल में तीन एंट्री और एग्जिट गेट बनाए गए हैं. इससे जीपीओ गोलंबर और इस्कॉन टेंपल की तरफ से लोग आसानी से पटना जंक्शन पहुंच सकते हैं. गाड़ियों की बेहतर पार्किंग के साथ स्टेशन आने-जाने में भी लोगों को सहूलियत होगी. सब-वे से पैसेंजर्स को महावीर मंदिर जाने में सुविधा होगी. मल्टी मॉडल हब को पटना जंक्शन, मेट्रो स्टेशन और बुद्ध स्मृति पार्क के पास बने मल्टी मॉडल पार्किंग से स्मार्ट और अल्ट्रा मॉडल टनल से जोड़ा गया है.
टनल में तीन जगह से एंट्री-एग्जिट
1.पहला एंट्री- एग्जिट मल्टी मॉडल पार्किंग
2.दूसरी एंट्री- मल्टी मॉडल कार पार्किंग
3.तीसरी एंट्री- महाावीर मंदिर, रेलवे स्टेशन गेट नंबर-3 के पास