मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पहुंचे रिम्स, इलाजरत झामुमो गिरिडीह जिला सचिव महालाल सोरेन से जानी कुशलता

Shwet Patra

रांची (RANCHI): मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन गुरूवार को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के ट्रामा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. इन्होंने यहां उपचार के लिए भर्ती झामुमो गिरिडीह जिला सचिव महालाल सोरेन से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए कुशलक्षेम जाना. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने महालाल सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री ने महालाल सोरेन को चिकित्सा सेवा दे रहे डॉक्टर्स से उनके बेहतर इलाज से संबंधित भी बातचीत की. 

ट्रामा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी वार्ड का लिया जायजा

मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ट्रामा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत अन्य मरीजों से भी मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा और इलाजरत सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा लाभ उपलब्ध कराए जाने का निर्देश चिकित्सकों को दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि रिम्स प्रबंधन प्रतिबद्धता के साथ मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदान करे.

लंबी बीमारी से जुझ रहे महालाल 

बता दें कि झामुमो गिरिडीह जिला सचिव महालाल सोरेन पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं. बेहतर इलाज के लिए रिम्स के ट्रामा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी वार्ड में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख-रेख में इलाजरत हैं.

More News