रांची (RANCHI): नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आए सीआरपीएफ 26 बटालियन के सेकंड कमान अफसर एम प्रबो सिंह शहीद हो गए हैं.
गुरुवार देर शाम की घटना
रांची पुलिस मुख्यालय से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में लगातार अभियान जारी है. गुरुवार देर शाम को अभिनान के दौरान छोटानागरा थानान्तर्गत बलिबा के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से सीआरपीएफ 26 बटालियन के सेकंड कमान अफसर एम प्रबो सिंह, सहायक समादेष्टा सुबीर कुमार मंडल, सुरेश भगत और चंदलाल हांसदा गंभीर रूप से झुलस गये. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान सीआरपीएफ 26 बटालियन के सेकंड कमान अफसर एम प्रबो सिंह शहीद हो गए. सहायक समादेष्टा सुबीर कुमार मंडल, सुरेश भगत और चंदलाल हांसदा की स्थिति स्थिर है. इन्हें बेहतर इलाज के लिये रांची लाया गया। तीनों को राज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.