उत्पाद सिपाही की दौड़ में बेहोश हुए तालो हंसदा के इलाज के लिए मुख्यमंत्री ने की पहल

Shwet Patra

रांची (RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनावी दौर में झारखंडियों पर लगातार सौगात की बरसात कर रहे हैं.  यहां तक की सोशल मीडिया पर किसी आदिवासी युवक की सहायता भी मांगी जा रही है, तो उसपर भी वे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. शनिवार को हजारीबाग जिले में उत्पाद सिपाही की भर्ती के लिए दौड़ का आयोजन किया गया था.  इस भर्ती में रामगढ़ जिले के भी कई कैंडिडेट शामिल थे.  मांडू, रंगुबेरा के रहने वाले 20 वर्षीय तालो हांसदा नमक अभ्यर्थी इस दौड़ के दौरान बेहोश हो गए थे. 

 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहायता करने के लिए किया  निर्देशित 

उनकी हालत नाजुक थी और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  उनकी तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग कर एक पोस्ट डाला गया.  इस पर तत्काल रामगढ़ जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहायता करने के लिए निर्देशित किया.  रविवार को रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने मुख्यमंत्री को इस पोस्ट पर रिप्लाई किया और बताया कि अभ्यर्थी तालो हंसदा की हालत अब काफी अच्छी है. वह हजारीबाग के आरोग्यं अस्पताल में भर्ती हैं और 24 घंटे के अंदर वह डिस्चार्ज भी हो जाएंगे.  अभ्यर्थी वर्तमान में इमरजेंसी से बाहर आ चुके हैं एवं अच्छा महसूस कर रहे हैं.  जिला प्रशासन तालो हांसदा के परिवार वालों के साथ लगातार संपर्क में है.

More News