मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय और मेट्रो के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

Shwet Patra

पटना (PATNA): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय तथा पटना संग्रहालय को जोड़ने वाले निर्माणाधीन टनल का बुधवार को निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि टनल निर्माण का कार्य जल्द पूरा करें, जिससे बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय के दर्शक आसानी से एक-दूसरी जगह जाकर प्रदर्शों का अवलोकन कर सकें. बिहार संग्रहालय अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया. पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय में बड़ी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं.


पटना संग्रहालय के पूरे परिसर का निरीक्षण 

इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने पटना संग्रहालय और उसके विस्तारीकरण कार्य का भी जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित किचेन, भंडार, अस्थायी दीर्घा सभागार, कलेक्शन स्टोर, कंजर्वेशन लैब सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पटना संग्रहालय के उन्नयन एवं विस्तारीकरण का कार्य बेहतर ढंग से और तेजी से करें. यह पुराना संग्रहालय है. यहां पर कई महत्वपूर्ण पुरातात्विक और ऐतिहासिक प्रदर्श रखे गए हैं, उनका रख-रखाव और बेहतर ढंग से हो इसलिए भवन का विस्तारीकरण किया गया है. पटना संग्रहालय के जिस हिस्से में खुदाई कार्य किया जा रहा है, उसका भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.

परियोजना के निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का भी लिया जायजा 

सीएम ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजेंद्र नगर मोइनुलहक स्टेडियम, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, पहाड़ी पर, जीरो माइल मेट्रो स्टेशन और आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्ययोजना के अनुरूप पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें ताकि जल्द से जल्द लोगों को इसका लाभ मिले. मेट्रो का निर्माण कार्य हो जाने से पटना के लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी.

More News