पटना (PATNA): लोकसभा चुनाव 2024 में शाहाबाद क्षेत्र (भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का खेल बिगाड़ने वाले भोजपुरी फिल्मों के सुपस्टार पवन सिंह की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में वापसी हो गई है. इसकी जानकारी बिहार के पार्टी प्रभारी विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर दी. हालांकि, पवन सिंह का अबतक कोई बयान नहीं आया है.
बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं पवन सिंह
भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े की मौजूदगी में उन्होंने नई दिल्ली में राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद तावड़े ने कहा कि पवन सिंह की भाजपा में वापसी हो गई है. वह पहले भी हमारे साथ थे और आगे भी हमारे साथ रहेंगे. पावर स्टार आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मिल सकते हैं. पवन सिंह के भाजपा में शामिल होने के साथ ही इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि वह बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. माना जा रहा है कि वह भोजपुर या रोहतास की किसी सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.
आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाए गए थे पवन सिंह
बता दें कि लोकसभा चुनाव -2024 में पवन सिंह को पहले भाजपा ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया और बाद में वह बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय ही मैदान में उतर गए. हालांकि, उनको भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, माले (सीपीआई माले) के राजाराम सिंह कुशवाहा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं राजग उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा तीसरे नंबर पर रहे थे. राजाराम को 3,18730, पवन सिंह को 2,26474 और कुशवाहा को 2,17109 वोट मिले थे.