गिरिडीह के वनियाडीह कोलियरी क्षेत्र में भू-धंसान

Shwet Patra

रांची (RANCHI) कोल इंडिया लिमिटेड (सीसीएल) की बनियाडीह कोलियरी क्षेत्र में भू-धंसान की घटना आए दिन हो रही है.  ताजा मामला रविवार का है.  बताया गया कि कबरीबाद खदान के मुख्य सड़क के किनारे भू-धंसान की घटना हुई है.  पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जमीन धंसने के बाद वहा बड़ा सा गोफ बन गया है.  ग्रामीणों ने कहा कि रविवार सुबह ही तेज आवाज के साथ भू-धंसान की घटना हुई.  कुछ दूरी तक जमीन में दरार भी आ गई है. बताया गया कि जिस जगह जमीन धंसी है, उससे कुछ दूरी पर वर्षों से कोयला का अवैध खनन अनवरत जारी है.  कोयला माफिया अंधाधुंध तरीके से इस इलाके में बेखौफ अवैध कोयले की कटाई करते रहे हैं.  हालांकि, सीसीएल द्वारा समय-समय पर डोजरिंग अभियान चलाया जाता है लेकिन अभियान बंद होते ही पुनः कोयले की तस्करी का धंधा शुरू हो जाता था.  फलस्वरूप आसपास की जमीन खोखली होती जा रही है.  बताया गया कि घटना के बाद सीसीएल के अधिकारयों ने घटना का जायजा लिया है। साथ ही गोल्फ को डोजरिंग कर भरने का निर्देश दिया है. 

More News