बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर हमला, कहा अपराधियों को संरक्षण मत दीजिए

Shwet Patra

रांची (RANCHI): भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है. मरांडी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि राजधानी रांची में बीते दो दिनों में दो लोगों की नृशंस हत्या हुई, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रमजान की इफ्तार और ईद की बधाइयों में व्यस्त हैं. उन्होंने सरकार से इन हत्याओं की जिम्मेदारी लेने की मांग की।बाबूलाल ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन की ओर से पोषित अपराधियों का वार इतना घातक हो गया है कि आम जनता असमय काल के गाल में समा जा रही है. उन्होंने कहा कि सुहागिनों का सिंदूर मिट रहा है, बच्चे अनाथ हो रहे हैं और पूरे परिवार उजड़ जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से कानून व्यवस्था को सुधारने की अपील की और चेतावनी दी कि अगर सरकार डायलॉगबाजी छोड़कर एक्शन नहीं लेती, तो विपक्ष भी पलटवार करने में सक्षम है.

More News