सिवान (SIWAN) : बिहार के सिवान जिले में अपराधियों का हौसला बुलंद है. यहां बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सोमवार देर रात नगर थाना क्षेत्र के रामनगर रेलवे ओवरब्रिज के पास घटी. घटना में नेता के साले को भी गोली लगी. यह सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही उन्होंने पुलिस को सूचित किया. इसके बाद मौके पर सीवान सदर एसडीपीओ फिरोज आलम और नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गए.
दुकान बंद कर घर लौट रहे थे मृतक
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता शिवाजी तिवारी देर रात अपनी दुकान बंद कर साले के साथ वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी सामने से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें नेता को गर्दन में गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. जबकि साले को गोली छू कर निकलने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने कके बाद अपराधी मौके से फरफ हो गए.
लगातार चार मौत से घर में पसरा मातम
जानकारी के अनुसार अगस्त से अब तक शिवजी तिवारी समेत उनके परिवार में चार लोगों की मौत हो चुकी है. इससे उनके परिवार में पहले से ही मातम पसरा हुआ है. शिवजी तिवारी के चचेरे भाई बब्बन तिवारी की एक अगस्त को मृत्यु हो गई थी. तीन सितंबर को उनके भाई रामअयोध्या तिवारी की पत्नी बीना देवी की मौत हो गई थी. इसके बाद आठ सितंबर को चचेरे भाई स्वर्गीय भूलन तिवारी की पत्नी बदामी देवी की मौत हो गई. दोनों भाभी की मौत के बाद 19 सितंबर को श्राद्ध कर्म कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन इसके पहले ही रात में बदमाशों ने शिवजी तिवारी की भी गोली मारकर हत्या कर दी.