लोहरदगा में बीडीओ की बेटी ने गले में फंदा डालकर की खुदकुशी

Shwet Patra

रांची (RANCHI):  जिले के पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकारी आवास में बीडीओ की बेटी तमन्ना तिर्की (18) ने शनिवार देर रात आत्महत्या कर ली. तमन्ना रांची ऊर्सलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स स्कूल की छात्रा थी. इस वर्ष 12वीं की परीक्षा पास की थी. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बीडीओ के पद पर कार्यरत हैं तिर्की सुदूर 

जानकारी के अनुसार अजय तिर्की सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेशरार प्रखंड में बीडीओ के पद पर कार्यरत हैं और उनकी बेटी रांची में रहती थी.  स्कूल में छुट्टी होने के कारण वो मां-पापा के पास पेशरार आई थी, जहां कुछ दिनों से उन्ही के साथ रह रही थी.  घटना के दिन बीडीओ अजय तिर्की मीटिंग में गए थे और मां बाजार गई हुई थी. घर में खुद को अकेले पाकर तमन्ना ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

 घर में खुद को अकेले पाकर तमन्ना ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली

घटना की सूचना पर पहुंची पेशरार थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया. उपायुक्त के निर्देश पर जिले के एसडीओ अमित कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच घटना का जायजा लिया.  इस मामले में किस्को सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.

More News