रांची (RANCHI): पलामू में अपराधियों ने शनिवार की रात घर में घुसकर पति और पत्नी को गोली मार दी. इस घटना में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति का हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा है. घटना पंडवा थाना क्षेत्र के कजरी गांव की है. गोली चलाने वाले एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. कजरी के रहने वाले रामा सिंह (50) अपनी पत्नी बबीता देवी (45) के साथ रात में खाना खाने बैठे थे. तभी एक व्यक्ति आवाज देते हुए उनके घर में आया और गोली चला दी. गोली बबीता देवी को लगी. गोली मारने वाला भागने लगा तो रामा सिंह हल्ला करते हुए उसके पीछे दौड़े तो अपराधी ने रामा सिंह पर भी गोली चला दी. गोली रामा सिंह के कंधे के पास लगी. शोर सुनकर ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और गोली चलाने वाले एक अपराधी को पकड़ लिया. अपराधी दो की संख्या में आए थे. मगर एक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. गोली लगे दंपति को ईलाज के लिए लोग एमआरएमसीएच लेकर आए, जहां महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. मगर रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया.