रांची (RANCHI): दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत बड़ाबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटोबेड़ा गांव के समीप हावड़ा-मुम्बई रेलखंड पर मंगलवार तड़के हुए रेल हादसे में मारे गए यात्रियों के आश्रितों को राज्य सरकार ने दो-दो लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. हादसे का जायजा लेने पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसकी घोषणा की. इस मौके पर उनके साथ परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ और स्थानीय विधायक दशरथ गागराई भी मौजूद रहे.
रेल हादसे में मारे गए यात्रियों एवं घायलों को हरसंभव सहयोग करने की घोषणा
स्वास्थ्य मंत्री ने घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर रेल हादसे में मारे गए यात्रियों एवं घायलों को हरसंभव सहयोग करने की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ खड़ी है. रेलवे को हर तरह का मदद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. राज्य सरकार हर संभव सहयोग कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रेलवे को हाईटेक बनाने और बुलेट ट्रेन चलाने की बात करते हैं लेकिन रेलवे का जो हाल है वह बेहद ही चिंताजनक है. लगातार हो रहे रेल हादसों के बाद भी रेल मंत्रालय सजग नहीं है, यह चिंता का विषय है.