लातेहार (LATEHAR) : लातेहार जिले के बालूमाथ स्थित बरियातू थाना क्षेत्र में मंगलवार को वज्रपात से दो पशुओं की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों पशु प्यारी गंझु करमतांड बलुभाग के हैं.,जो जंगल में घास चरने गए थे. तभी अचानक बारिश के साथ व ज्रापात हुई. इसकी चपेट में आने से दो पशुओं की घटना स्थल पर मौत हो गई.मुआवजा की मांगजामकारी के अनुसार किसान का भरण पोषण इन्हीं दो बैलों के द्वारा खेती-बाड़ी कर किया जाता था. अब दोनों बैल नहीं रहने से उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वही किसान ने सरकार से उचित मुआवजा की मांग की जिससे बेल खरीद कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके.