अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव पहुंचे रांची

Shwet Patra

रांची (RANCHI): हेमंत सोरेन की शपथ ग्रहण को लेकर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान पूरी तरह से तैयार हो चुका है. शपथ ग्रहण के लिए कई राज्यों के सीनियर लीडरों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. अखिलेश यादव कुछ देर पहले ही रांची पहुंचे है. रांची पहुंचते ही उन्होंने हेमंत सोरेन को बधाई दिया और कहा इंडिया गठबंधन और हेमंत सरकार को राज्य की जनता ने दोबारा मौका दिया है. यहां की जनता ने बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश दिया है. आने वाले समय में इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा.


राज्य को आगे बढ़ने का काम करेंगे हेमंत जी: तेजस्वी 

वहीं दूसरी ओर झारखंड के हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव भी रांची पहुंच गये. तेजस्वी यादव ने कहा कि हेमंत जी के नेतृत्व में 5 साल सरकार चलाएंगे और राज्य को आगे बढ़ने का काम करेंगे. दूसरी ओर सुबह से ही मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें झारखंड कला संस्कृति विभाग की ओर से प्रस्तुति दी जा रही है. लोगों की भीड़ वहां लगातार पहुंच रही है.

मुख्य सचिव अलका तिवारी भी पहुंची

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मुख्य सचिव अलका तिवारी भी मंच पर पहुंची. मुख्य सचिव और अन्य वरीय पदाधिकारी समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों के स्वागत में कोई कठिनाई न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखे हुए हैं.

More News