रांची (RANCHI): चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबम्बो-राजखरसावां स्टेशन के बीच बीते सोमवार की रात करीब 3.45 बजे हावड़ा-मुंबई ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है. चक्रधरपुर रेल मंडल के कई अधिकारियों के अलावा सरायकेला तथा चाईबासा जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर राहत कार्य मे जुटे हैं. हादसे के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने सरायकेला डीसी को घायलों का समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन तक हर जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने की व्यवस्था करते हुए सूचना देने का निर्देश दिया गया है. दुर्घटनास्थल पर मौजूद पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है. एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंच रही है. उन्होंने बताया कि हावड़ा-मुंबई ट्रेन ने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मारी है. दुर्घटनास्थल पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों की सीमा के पास है.
यात्रियों के लिए राहत ट्रेन और बस की व्यवस्था
पश्चिमी सिंहभूम के डीसी ने बताया कि यात्रियों को निकटवर्ती चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन ले जाने के लिए एक राहत ट्रेन पहुंच गई है. इसके अलावा यात्रियों को ले जाने के लिए बस की भी व्यवस्था की जा रही है. मौके पर मौजूद एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 80 यात्रियों को बस से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन भेजा जा चुका है. सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने कहा कि बचाव कार्य तेजी से जारी है. उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं या उनका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है. एसईआर के अधिकारी बताया कि यह ट्रेन सोमवार रात हावड़ा से रवाना हुई थी और मंगलवार तड़के बड़ाबम्बो रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में घायल यात्रियों को बड़ाबम्बो में चिकित्सा सहायता प्रदान करने के बाद चक्रधरपुर ले जाया गया है.