गुमला (GUMLA) : गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र स्थित चेकडैम में डूबने से चार साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. घटना सोमवार सुबह रामडीह गांव में घटी. घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. सूचना मिलते ही लोगों के बीच सनसनी फैल गई. जानकारी के अमुसार बच्ची अपनी मां के साथ खेत में रोपा रोपने गई थी. इसी बीच पास के डैम में डूबने से उसकी मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.
पैर फिसलने के कारण गई जान
बच्ची की पहचान रामडीह गांव की रहने वाली असिता टोप्पो के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन डेम पहुंचे और बच्ची को डैम से बाहर निकालकर आनन-फानन में बसिया रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अमुसार बच्ची अपनी मां के साथ खेत में रोपा रोपने गई थी. इस दौरान डैम के पास चली गई पैर फिसलने से डैम में गिर पड़ी. इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद से परिजनों में शोक है.
रिपोर्ट : अमित राज, गुमला