रांची (RANCHI): देवघर जिले की सभी 194 पंचायतों में 24 नवंबर से 26 दिसंबर आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस संबंध में उपायुकत विशाल सागर ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से आमलोगों की सुविधा, सहायता और समस्याओं का त्वरित निदान करना है. कैंप में सभी योजनाओं से जुड़े अलग-अलग स्टॉल लगाये जायेंगे.
उन्होंने कहा कि साथ-साथ संबंधित विभाग से जुड़े कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति रहेगी. डीसी ने बीडीओ और सीओ को समन्वय के साथ पंचायत और ग्राम स्तर पर विशेष जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना और गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर फोकस करते हुए आवेदन लिये जायेंगे. कार्यक्रम में बिरसा सिंचाई कूप, वनाधिकार पट्टा का आवेदन लिया जायेगा.