रांची (RANCHI): एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गिरिडीह के एक पूर्व सीआई उदय शंकर प्रसाद के गिरिडीह स्थित शास्त्री नगर आवास में बुधवार की सुबह छापेमारी शुरू की. टीम में एसीबी के दस अधिकारी शामिल हैं. इनमें तीन महिला अधिकारी भी शामिल हैं. नगर थाना के पुलिस अधिकारी भी इस कारवाई में शामिल हैं.
जमीन के खरीदारी के अवैध मामले में की गई कार्रवाई
हालांकि, ये स्पष्ट नहीं हुआ है इतने बड़े पैमाने पर कार्रवाई किन कारणों से हो रही है लेकिन एसीबी के पुख्ता सूत्रों के मुताबिक, धनबाद एसीबी की टीम जमीन के खरीदारी के अवैध मामले में कार्रवाई कर रही है. फिलहाल, कारवाई जारी है. एसीबी झारखंड के चर्चित बड़गाई जमीन मामले को लेकर देख रही है. बड़गाई जमीन घोटाले को लेकर एसीबी की टीम की कार्रवाई रांची, चाईबासा और हजारीबाग में भी चल रही है. बड़गाई जमीन घोटाले मामले में रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी.