परिजनों की डाट से तंग आकर नाबालिक ने बनाया था फेक अपहरण का प्लान, रांची से पकड़ाई

Shwet Patra

लातेहार (LATEHAR): लातेहार के एसपी अंजनी अंजन ने गुरूवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र के चर्चित नाबालिक युवती अपहरण कांड का खुलासा किया. मामले को लेकर एसपी ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी. इन्होंने बताया कि उक्त किडनैपिंग मामला पूरी तरह से फेक किडनैपिंग के रूप में सामने आया है. नाबालिक युवति ने अपने परिजनों से तंग आकर अपनी सहेली के साथ मिलकर फेक किडनैपिंग का प्लान बनाया था. इसके तहत वह बालूमाथ से फरार होकर रांची स्थित एक व्यक्ति के संरक्षण में रहने लगी थी.

मामला दर्ज होते ही एक्शन में आई थी पुलिस

एसपी ने बताया कि  उक्त मामला बीते 7 अक्टूबर का है. युवती के गायब होने के बाद परिजनों ने किडनैपिंग का मामला बालूमाथ थाना में दर्ज करवाया था. जिसके बाद लातेहार के एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. इसके उपरांत गठित टीम ने टेक्निकल तथा मानवीय इनपुट के आधार पर उक्त मामले का उद्भेदन करते हुए नाबालिक युवती को संरक्षण देने वाले व्यक्ति कामेश्वर प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही नाबालिक युवती को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया.

स्कूल जाने से भी मना करते थे परिजन - युवती

युवती की माने तो परिजन हमेशा उसे डांट फटकार करते थे. स्कूल जाने से भी मना करते थे. वहीं उक्त युवती को दसवीं पास हो जाने के बाद शादी करवाने का भी बात करते थे. जिससे वह अजीज होकरअपने सहेली के मदद से 7 अक्टूबर को बालूमाथ से ऑटो में बैठकर मकईया ताड़ होते हुए रांची चली गई थी. जहां पर उसे अप्रत्ने कि अभियुक्त कामेश्वर प्रजापति रांची में संरक्षण दिया था सारे मामले का उद्वेदन लातेहार के एसपी अंजनी अंजन्य प्रेस वार्ता कर किया है.

More News