रांची (RANCHI): एसीबी धनबाद ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए लोयाबाद थाना में पदस्थापित एएसआई मनोज कुमार मिश्रा को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा. गिरफ्तार एएसआई मनोज कुमार शिकायत कर्ता से उनका केस हल्का करने और एफआईआर से दो लोगों का नाम हटाने के एवज में घूस ले रहे थे.
मामले के संबंध में एसीबी एसपी शहदेव साव ने बताया कि लोयाबाद थाना क्षेत्र निवासी मो.सकील ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया था. उन्होंने जानकारी दी थी कि उनका अपने पड़ोसी के साथ कुछ विवाद चल रहा है. उसी मामले में लोयाबाद थाना के एएसआई मनोज कुमार मिश्रा केस हल्का करने और एफआईआर में से दो लोगों का नाम हटाने के एवज में 30 हजार रुपये की मांग कर रहे थे.
एएसआई को धनबाद एसीबी कार्यालय लेकर पहुंची टीम
उन्होंने बताया कि मामले के सत्यापन के बाद बुधवार को कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने लोयाबाद थाना परिसर से एएसआई को शिकायतकर्ता से घूस की पहली किस्त 15 हजार रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम एएसआई को अपने साथ धनबाद एसीबी कार्यालय लेकर पहुंची। जहां से उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।