गर्व! वेदांता ईएसएल स्किल स्कूल में प्रशिक्षित 30 सोलर पीवी इंस्टालर ट्रेड छात्रों को किया गया सम्मानित

Shwet Patra

बोकारो (BOKARO): वेदांता ई एस एल स्किल स्कूल में प्रशिक्षित 30 सोलर पी वी इंस्टालर ट्रेड छात्रों को सम्मानित किया गया. इन छात्रों को नाबार्ड के डी जी एम, सुमन एस साहू और ई एस एल स्टील लिमिटेड के सी एस आर उप प्रमुख - राकेश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया सम्मानित. ई एस एल स्टील लिमिटेड के सी एस आर के तहत संचालित वेदांता ई एस एल स्किल स्कूल में इन 30 उम्मीदवारों को सोलर पी वी इंस्टालर ट्रेड में 6 सप्ताह का गहन प्रशिक्षण दिया गया था.

प्रशिक्षित बच्चों को मिला रोज़गार 

बता दें कि यह बैच वेदांता ई एस एल स्किल स्कूल से अपना सोलर पी वी इंस्टालर ट्रेड पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा कर नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी हैदराबाद स्थित प्रीमियर एनर्जीज में प्लेसमेंट भी हासिल कर चुका है.  इस अवसर पर राकेश कुमार मिश्रा, सी एस आर उप प्रमुख, ई एस एल स्टील लिमिटेड ने कहा कि “वेदांता हमेशा हमारे परिचालन गांवों से युवा प्रतिभाओं के कौशल विकास को विकसित करने में विश्वास करता है. वेदांता ई एस एल कौशल विकास परियोजना के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित कर उनके उज्जवल भविष्य को आकार देने के प्रति कृतसंकल्पित है. उनको प्रशिक्षित कर आत्मसंबल और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सतत प्रयासरत है.

सामुदायिक विकास की जिम्मेदारी पूरी करता है वेदांता ईएसएल

वेदांता समूह की कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड एक कानून और नैतिक रूप से अनुपालन करने वाला संगठन है. सामुदायिक विकास प्रयासों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के लिए हमें विभिन्न राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय सरकारी संगठनों और गैर सरकारी संगठनों से कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. ईएसएल स्टील लिमिटेड उन क्षेत्रों में समाज और समुदाय के लाभ और कल्याण के लिए अथक प्रयास करता रहा है, है और करता रहेगा. 

रिपोर्ट: राहुल शर्मा, बोकारो

More News