रांची (RANCHI): गुमला जिले के पालकोट प्रखंड अंतर्गत डहूपानी पंचायत के लोटवा डुगडुगी गांव में करैत सांप के काटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों सोये हुए थे. तभी सांप ने सभी को डंस लिया. गांव में सड़क नहीं है. गाड़ी भी नहीं चलती है. इसलिए रविवार रात को तीनों को अस्पताल नहीं ले जाया जा सका. परिजन गांव में ही झाड़ फूंक कराते रहे. सोमवार सुबह तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया. स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, तो सोमवार की सुबह तीनों को अस्पताल लाया गया. यहां इलाज के क्रम में तीनों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार तीनों के शरीर में जहर फैल गया था. डॉक्टरों ने कहा कि अगर रविवार की रात को ही तीनों को अस्पताल पहुंचा दिया जाता, तो उनकी जान बच सकती थी. पालकोट अस्पताल में भर्ती कराते ही राजेश किसान व उसकी पत्नी सुनीता देवी की मौत हो गयी. डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मनोज किसान को 108 एंबुलेंस से गुमला अस्पताल लाया जा रहा था. रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम छा गया. सोमवार को किसी के घर में चूल्हा नहीं जला.