काजोल की फिल्म मां की पहले दिन की कमाई सामने आई

Shwet Patra

रांची (RANCHI): करीब तीन साल बाद काजोल ने बड़े पर्दे पर वापसी की है, जिससे उनके फैंस में खासा उत्साह है. 27 जून को उनकी फिल्म ‘मां’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे लेकर अभिनेत्री की खूब सराहना हो रही है. हालांकि, अगर तारीफों को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के नजरिए से देखा जाए, तो फिल्म की ओपनिंग उम्मीद से कुछ कम रही. बावजूद इसके, काजोल की पिछली रिलीज़ की तुलना में 'मां' ने पहले दिन ठीक-ठाक शुरुआत की है.


'सितारे जमीन पर' के प्रभाव के चलते 'मां' की कमाई पर पड़ा असर 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, काजोल की फिल्म 'मां' ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन भारत में 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने टिकट खिड़की पर औसत शुरुआत दर्ज की, जबकि उम्मीद की जा रही थी कि यह ओपनिंग डे पर करीब 6 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. हालांकि, ऐसा नहीं हो सका. माना जा रहा है कि आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' के प्रभाव के चलते 'मां' की कमाई पर असर पड़ा है. अब उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़त देखने को मिलेगी.

माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म

विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है, जिसमें काजोल ने पहली बार इस जॉनर में कदम रखा है. इससे पहले दर्शकों ने उन्हें ऐसे रोल में कभी नहीं देखा था और उनके फैंस उन्हें इस अवतार में देखने के लिए खासे उत्साहित थे. फिल्म में काजोल ने 'अंबिका' नाम की एक सशक्त और दृढ़ महिला का किरदार निभाया है, जो एक डरावनी लेकिन समर्पित मां है। वह अपनी बेटी को रहस्यमयी और खतरनाक शक्तियों से बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती है.

More News