रांची (RANCHI): विक्रमोत्सव के दिव्य और भव्य आयोजन में नववर्ष पर अपनी प्रस्तुति देने उज्जैन आईं सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल सोमवार सुबह विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुई. उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. वे यहां दो घंटे तक मंदिर में रहीं. इस दौरान वे साड़ी में नजर आई. करीब दो घंटे तक भस्म आरती में शामिल रहने के बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ चांदी द्वार से बाबा की पूजा और खास अभिषेक किया. श्रेया से पूजन अर्चन पंडित आकाश पुजारी ने करवाया.
मैं दोबारा महाकाल के दर्शन के लिए आऊंगी:श्रेया
सिंगर श्रेया ने महाकाल के दर्शन के बाद कहा कि पहली बार उज्जैन आई और बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए. बाबा का आशीर्वाद लेने और दर्शन के बाद लगा कि मुझे दर्शन का मौका मिलना ही था, इसलिए उज्जैन आने का बुलावा आया. महाकाल के साथ यह अनुभव अविस्मरणीय है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. इतनी सुंदर आरती मैंने पहले कभी नहीं देखी. जिस तरह से भगवान को सजाया गया था, उसे देखकर मेरी आंखों में आंसू और खुशी दोनों थे. मैं दोबारा महाकाल के दर्शन के लिए आऊंगी." इस पावन क्षण को लेकर श्रेया घोषाल ने कहा कि "बाबा महाकाल के बुलावे पर वे यहां आई हूं. यह अनुभव शब्दों में व्यक्त करना कठिन है. मेरे पास इस अनुभव को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. महाकाल के दरबार में आने का अनुभव अविस्मरणीय है. उज्जैन आने का आह्वान मुझे महसूस हुआ और मैं यहां आकर अत्यंत भावविभोर हो गई. भस्मारती का अद्भुत दृश्य और मंदिर की दिव्यता जीवन को बदलने वाली अनुभूति रही."
महाकालेश्वर प्रबंध समिति की व्यवस्थाओं की तारीफ
गायिका श्रेया घोषाल ने श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यहां की दर्शन व्यवस्था इतनी अच्छी है कि मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं के होने के बावजूद सभी को बाबा महाकाल की इस दिव्य भस्म आरती के दर्शन काफी अच्छे से हुए. उन्होंने कहा मैं सौभाग्यशाली हूं, जो मुझे यहां आने का मौका मिला.