फिल्म 'अपने 2' जरूर बनेगी:अनिल शर्मा
एक इंटरव्यू में 'अपने' के निर्देशक अनिल शर्मा ने खुलासा किया कि 'अपने 2' की कहानी पूरी तरह तैयार हो चुकी है. उन्होंने कह, "फिल्म 'अपने 2' जरूर बनेगी. इसकी स्क्रिप्ट लिखकर तैयार हो चुकी है. मेरे पास इस वक्त कई स्क्रिप्ट्स हैं और मैं लगातार उन पर काम कर रहा हूं." बातचीत के दौरान अनिल शर्मा ने यह भी बताया कि फिलहाल वह 'गदर 3' में व्यस्त हैं और इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी.
5 नवंबर 2021 को रिलीज़ करने की योजना थी
'अपने 2' की शूटिंग मार्च 2021 में शुरू होनी थी, लेकिन कलाकारों की व्यस्तता और तारीखें न मिलने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाया. इस बार फिल्म में सनी देओल के बेटे करण देओल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इसे मूल रूप से 5 नवंबर 2021 को रिलीज़ करने की योजना थी, लेकिन बाद में यह टल गई.
अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध
बता दें कि पहली फिल्म 'अपने' में शिल्पा शेट्टी और किरण खेर भी महत्वपूर्ण किरदारों में थीं. इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 38.81 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और फिलहाल यह अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.