रांची (RANCHI): घर में घुसे चोर के हमले में घायल फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की पीठ पर चाकू के गहरे घाव है. लीलावती हॉस्पिटल के डाॅक्टर ने सैफ की रीढ़ की हड्डी में लगे चाकू के टुकड़े को सर्जरी कर निकाला. सैफ की हालत फिलहाल स्थिर है. अब सैफ की हालत को लेकर डॉक्टर ने बड़ा अपडेट दिया है. डॉक्टर का कहना है कि अगर चाकू ज्यादा अंदर घुस जाता तो सैफ को काफी प्रॉब्लम हो सकती थी. सैफ के स्वास्थ्य काे लेकर उनके फैंस चिंतित हैं.
दो चोटें अधिक गंभीर : डाॅक्टर
लीलावती हॉस्पिटल के डॉ. नितिन डांगे ने सैफ का इलाज किया. सैफ की हालत पर अपडेट देते हुए डांगे ने कहा कि सैफ अली खान के शरीर पर कुल छह चोटें आईं. इनमें से दो चोटें अधिक गंभीर थीं. अब सैफ अली ठीक हैं. उन्हाेंने बताया कि सैफ की पीठ पर घाव में 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा फंसा था. अगर यह टुकड़ा सैफ की रीढ़ की हड्डी में फंसा होता तो सैफ को लकवा मार सकता था, लेकिन भगवान की कृपा से सर्जरी के दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई.
कब तक घर लौटेंगे सैफडॉक्टरों के मुताबिक सैफ अली खान को अगले दो-तीन दिन में छुट्टी मिल जाएगी. फिलहाल सैफ जल्द ही फिजियोथेरेपी शुरू करेंगे. जिसके बाद सैफ जल्द से जल्द इस दर्द से उबर जाएंगे. इसके अलावा वह अगले महीने फिर से शूटिंग शुरू कर सकेंगे. सैफ के प्रशंसक अभिनेता के चोट से उबरने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इतने बड़े हमले में सैफ बच गए हैं. अगर घाव गहरा होता तो सैफ का करियर और जिंदगी दोनों खतरे में पड़ सकती थी.