रांची (RANCHI): रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में रविवार रात गला रेतकर दो युवकों की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया. पुलिस ने दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए हैं, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई.
क्या है मामला
रविवार देर रात धुर्वा पुलिस को सूचना मिली थी कि बालसिरिंग स्थित पुल के पास दो युवकों के शव देखे गए हैं. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की, तो पता चला कि दोनों युवकों की हत्या को अंजाम किसी धारदार हथियार से अंजाम दिया गया है. जानकारी के अनुसार कि दोनों की हत्या किसी दूसरी जगह पर की गई और शवों को यहां लाकर फेंक दिया गया.
इलाके में सनसनी
हटिया पुलिस उपाधिक्षक (डीएसपी) प्रमोद मिश्रा भी इस दोहरे हत्याकांड की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे. उनकी अगुवाई में काफी छानबीन और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद भी शवों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. स्थानीय लोग भी शवों को पहचान नहीं पाए हैं. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि जहां से शव बरामद किए गए, वह काफी सुनसान इलाका है, वहां बहुत कम लोग ही आते-जाते हैं.
मृतकों की जेब से भी कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली
डीएसपी ने सोमवार को बताया कि दोनों मृतकों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. यह तो तय है कि दोनों स्थानीय (लोकल) नहीं हैं, क्योंकि दोनों को कोई पहचान नहीं पाया है. मृतकों की जेब से भी कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली है, जिससे कि उनकी पहचान की जा सके। दोनों की तस्वीर रांची के सभी थानों में भेजी गई है. इसके अलावा नजदीक के जिलों में भी तस्वीर भेजी गई है, ताकि उनकी पहचान की जा सके. पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है.