रांची (RANCHI): अश्लील वीडियो काल कर युवाओं से साइबर ठगी करने वाले तीन बदमाशोंं को गिरिडीह की साइबर पुलिस ने दबोचा. गिरफ्तार आरोपितों के पास से तीन मोबाइल और चार सिम कार्ड जब्त किये गए हैं.
कई दिनों से चल रहा था युवाओं को फंसाते का सिलसिला
गिरफ्तार अपराधियों में जिले के बैंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद निवासी शंकर तुरी, मुफसिल थाना इलाके के उदनाबाद राहुल कुमार राणा और सरिया के खेराबाद निवासी विवेक मंडल शामिल हैं. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने कबूला कि वे लड़कियों की न्यूड फोटो वीडियो कालिंग कर युवाओं को फंसाते थे. बातचीत के क्रम में स्क्रीन शॉट लेकर पैसे की मांग करते थे. बताया गया कि शुकवार को पुलिस छापेमारी के दौरान भी तीनों अपराधी न्यूड कॉल कर युवाओं को ठगने के प्रयास में थे. इसी दौरान पुलिस ने तीनों को दबोचा.